via भारत की जनजातीय आबादी 10 करोड़ से अधिक है. हालांकि, जनजातीय आबादी को दी गई सुरक्षा के बाद भी यह विकास के तीन सबसे महत्वपूर्ण संकेतकों- स्वास्थ्य, शिक्षा और आय पर भारत में सबसे अधिक हाशिए पर रहने वाला समूह बना हुआ है. उषा सिलाई स्कूल कार्यक्रम ने आदिवासी महिलाओं को बेहतर आय अर्जित करने में मदद करने के विचार के साथ 'ट्राइबल एक्सक्लूसिव उषा सिलाई स्कूल प्रोजेक्ट' शुरू किया. यह पहल देश के सबसे हाशिए के हिस्सों में महिलाओं तक पहुंचती है और उन्हें नए कौशल सिखाती है. साथ ही जीविकोपार्जन के लिए मंच उपलब्ध कराती है.
0 Comments